दिल्ली के लोदी गार्डन स्थित 100 पेड़ों में लगेंगे QR कोड, जानें खासियत
Image Credit: Shortpedia
लुटियन दिल्ली के लोदी गार्डन के 100 पेड़ों में क्यू आर कोड लगाने की तैयारी चल रही है। ये क्यू आर कोड पेड़ों से संबंधित हर तरह की जानकारी के लिए इंस्टॉल किया जा रहा है। जिसके जरिये पेड़ों की उम्र, प्रजाति, नाम, ऊंचाई, ऑरिजिन आदि का पता लग सकेगा। एनडीएमसी आगे और पेड़ों पर भी क्यू आर कोड लगाएगी। एनडीएमसी ने ऐसी व्यवस्था की है कि स्मार्टफोन पर विभिन्न मौसम में पेड़ों की ली गई 4 तस्वीरें नजर आएंगी, जब उन्हें स्कैन किया जाएगा।