नासा के रोवर ने खींची सनस्पॉट की तस्वीर, सौर तूफान को लेकर जारी हुआ अलर्ट
Image Credit: newsbyte
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने सूर्य पर मौजूद एक विशाल सनस्पॉट की तस्वीर खींची है। यह सनस्पॉट पृथ्वी की ओर घूम रहा है, जिससे सौर तूफान आने की संभावना कई गुना बढ़ गई है। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर के अनुसार, मंगल ग्रह पर तैनात पर्सिवरेंस रोवर के जरिये सूर्य के विपरीत दिशा से आने वाले सनस्पॉट की सूचना कभी-कभी हमारे ग्रह से दिखाई देने से एक हफ्ते पहले मिल जाती है।