चंद्रमा मिशन कर पृथ्वी की ओर रवाना हुआ नासा का ओरियन अंतरिक्ष यान
Image Credit: fast mail news
नासा का ओरियन अंतरिक्ष यान मून मिशन पूरा करने के बाद पृथ्वी की ओर रवाना हो गया। ओरियन सोमवार को चंद्रमा के करीब से गुजरा और उसने पृथ्वी की ओर लौटने के लिए गुरुत्वाकर्षण सहायता का उपयोग किया, जिससे आर्टेमिस-1 मिशन के लिए वापसी की यात्रा शुरू हो गई। बिना चालक दल वाले नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान ने अपने निकटतम बिंदु से 80 मील से कम की उड़ान भरी।