नासा का 'मेगा मून रॉकेट' क्रू मिशन के लिए तैयार, परफॉरमेंस के सभी टेस्ट किए पास
Image Credit: Newsbyte
नासा के विशाल स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) ने अपना पहला टेस्ट पास कर लिया है। रॉकेट और ओरियन कैप्सूल अपने अगले मिशन में जाने के लिए तैयार हैं। इसका इस्तेमाल आर्टिमिस-II में होगा, जो क्रू को लूनर ऑर्बिट में जाएगा। अब उन लोगों की भी चिंता खत्म हो गई जो इसमें लंबे समय से हो रही देरी और इसकी लागत बढ़ने से चिंतित थे कि SLS कभी उड़ान नहीं भरेगा। मेगा मून राकेट का ही उपनाम स्पेस लॉन्च सिस्टम है।