नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने लीं 'पिलर्स ऑफ क्रिएशन' की पिक्चर्स
Image Credit: Independent
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने "पिलर्स ऑफ क्रिएशन" की शानदार तस्वीरें कैद की हैं, जिसमें गैस और धूल के घने बादलों के बीच नए तारे बनते दिख रहे हैं। तस्वीर में हजारों तारे टिमटिमाते हुए ब्रह्मांड के बीच में खड़े विशाल सोने, तांबे और भूरे रंग के स्तंभों को रोशन करते दिखाई पड़ते हैं। "पिलर्स ऑफ क्रिएशन" पृथ्वी से 6,500 प्रकाश वर्ष की दूरी पर हमारी आकाशगंगा के ईगल नेबुला में स्थित हैं।