नासा का Ingenuity Mars helicopter, अंतरिक्ष में बैटरियों को कर सकेगा रिचार्ज
Image Credit: Shortpedia
नासा का इंजीन्यूटी हेलीकॉप्टर मंगल ग्रह की उड़ान के दौरान अपनी बैटरी को रिचार्ज करने में सक्षम है। यह हेलीकॉप्टर प्रिजवेरेंस रोवर के साथ सात माह के सफर पर गया है। नासा के अनुसार यह हेलीकाप्टर 18 फरवरी 2021 को मंगल पर उतरेगा। नासा का कहना है, 'पहली बार रोबोट में प्लूटोनियम ईंधन का इस्तेमाल किया गया है।' यह वहां 10 साल तक रहेगा और अपने 23 कैमरों का इस्तेमाल करेगा।