स्पेस में अटका NASA का Cargo Ship; जानें क्या-क्या है उसमें
Image Credit: Shortpedia
NASA का Cargo Ship स्पेसएक्स ड्रैगन ISS के कनाडा आर्म-2 में अटका। पहले 3 जनवरी को पृथ्वी पर लौटने वाला शिप 5 जनवरी को ISS से चलकर 7 जनवरी को कैलिफोर्निया के पास दक्षिण-पश्चिम में प्रशांत महासागर में उतरेगा। शिप में 1,632 किलो के वैज्ञानिक उपकरण, केमिकल, चूहा, माइक्रोस्कोपिक जीव और खराब बैटरियां आदि हैं। जिन्हें एस्ट्रोनॉट्स क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर ने रखा था। दोनों अभी ISS पर हैं।