नासा ने जारी की मंगल पर उतरते रोवर की अद्भुत तस्वीर, ये PHOTOS देख वैज्ञानिक भी हुए हैरान
Image Credit: awestruck@phys
दुनिया ने शुक्रवार 19 फरवरी को मंगल ग्रह पर उतरते रोवर की पहली तस्वीर देखी. नासा ने लाल ग्रह के धूल भरे सतह पर उतरते रोवर की ‘विस्मित’ करने वाली तस्वीर जारी की है. नासा ने इस अंतरिक्ष यान में तस्वीर लेने के लिए 25 कैमरे लगाए गए हैं जबकि आवाज रिकॉर्ड करने के लिए दो माइक्रोफोन भी इसमें लगे हैं जिनमें से कई ने गुरुवार को सतह पर उतरने के दौरान काम करना शुरू दिया है.