अब मापी जा सकेगी सूर्य की उर्जा, नासा ने बनाया उपकरण
Image Credit: pixa
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में सूर्य की ऊर्जा को लंबे समय तक मापने के लिए नासा ने एक उपकरण स्थापित किया है. इस उपकरण को TSIS1 नाम दिया गया है. इस उपकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डोंग वू ने बताया कि इसकी मदद से धरती के विकिरण और जलवायु परिवर्तन को और अधिक समझने में काफी मदद मिलेगी. इसी के साथ ये उपकरण सूर्य से उत्पन्न ऊर्जा की कुल मात्रा को मापने के अलावा ग्रहों के वातावरण को सुधारने की सूचना भी देगा.