नासा का वोयाजर 2 अंतरिक्ष यान से टूटा संपर्क, जानकारी हासिल करने में हो रही दिक्कत
Image Credit: newsbyte
अंतरिक्ष एजेंसी नासा को अपने अंतरिक्ष यान वोयाजर 2 के साथ एक अस्थायी संचार चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि तारों के बीच यात्रा कर रहे यान का संपर्क नासा से टूट गया है। यह समस्या तब उत्पन्न होती है, जब अंतरिक्ष यान का एन्टेना यात्रा करते हुए गलत दिशा में मुड़ जाता है, जिससे यान नासा के अंतरिक्ष केंद्र से आदेश प्राप्त करने या अपने डाटा को पृथ्वी पर वापस भेजने में असमर्थ हो जाता है।