दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप NASA ने किया लॉन्च, 21 फीट के गोल्ड-प्लेटेड मिरर का हुआ इस्तेमाल
Image Credit: zee news
The Guardian की खबर के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा और पॉवरफुल इन्फ्रारेड टेलीस्कोप शनिवार को नासा ने लॉन्च कर दिया. इसका काम गैलेक्सी और स्टार्स के बारे में जानकारी को एग्जामिन करना है. यूरोपियन एंड कैनाडियन स्पेस ऐजेंसी में काम करने वाले नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि 10 बिलियन डॉलर की लागत से बनी जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अगले दशक तक हबल टेलिस्कोप का स्थान ले लेगा.