सूरज तक पहुंचने की चाह में नासा ने छोड़ा स्पेसक्रॉफ्ट
नासा ने पार्कर सोलर प्रोब को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया है। ये अंतरिक्षयान अपने सात साल के सफर के दौरान सूर्य के बाहरी वातावरण के रहस्यों पर से पर्दा उठाने और अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले उसके प्रभावों की जानकारी एकत्र करेगा। सूरज तक पहुंचने में इस अंतरिक्ष यान को 1377 डिग्री सेल्सियस तापमान से गुजरना होगा। थर्मल प्रोटेक्शन सिस्टम के चलते सूरज की भयंकर गर्मी से अंतरिक्षयान और उपकरणों की साढ़े चार ईंच मोटी कार्बन की एक ढाल करेगी।