नासा ने खोजा अंतरिक्ष में सोने का गोला, हर इंसान को बना सकता है करोड़पति
Image Credit: Social Media
हालिया नासा ने अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीचोबीच 16 साइकी नाम के धूमकेतू को खोज निकाला है। यह क्षुद्रग्रह सोने, लोहे और निकल से बना है। वहीं नासा ने एलन मस्क से इस आलू की तरह दिखने वाले छोटे तारे में आयरन और सोने की जांच की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 के मध्य में जांच के लिए मिशन शुरू किया जाएगा और इसका नाम डिस्कवरी मिशन होगा।