नासा मंगल ग्रह पर मनुष्य से पहले भेजना चाहता है चार पैरों वाला रोबोडॉग
Image Credit: shortpedia
हालिया नासा मंगल ग्रह पर कुछ रोवर भेज चुका है वहीं अब नासा की फरवरी में वह पर्सिवियरेंस रोवर को उतारने की योजना है। साथ ही अगले दशक में मानव को भेजने पर काम चल रहा है लेकिन इससे पहले एक रोबोटिक कुत्ते को भेजा जाएगा, क्योंकि मार्स डॉग प्रोजेक्ट के अंतर्गत ये चार पैरों वाले आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस से युक्त ये रोबोट लाल ग्रह की मुश्किल जमीन और जमीन के नीचे की गुफाओं में जाएंगे।