NASA ने अंतरिक्ष में नए हब बनाने के लिए अरबपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजन, नार्थरोप ग्रमैन कार्प और नैनोरैक्स को दी जिम्मेदारी
Image Credit: Shortpedia
NASA ने अंतरिक्ष में नए हब बनाने की तैयारी की है। इसके लिए अरबपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजन, नार्थरोप ग्रमैन कार्प और नैनोरैक्स को जिम्मेदारी दी गई है। जो अलग-अलग स्टेशन तैयार करेंगी। नासा ने इस काम के लिए तीनों को करीब 3,100 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। अंतरिक्ष में फिलहाल काम कर रहा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन इस दशक के आखिर तक काम करना बंद कर सकता है।