NASA ने बनाया खास तरह का स्पेससूट्स
NASA अंतरिक्ष पर जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर 1 खास तरह का स्पेससूट तैयार कर रहा है जिसका नाम ‘ओरियन क्रू सर्वाइवल सिस्टम्स सूट्स’ रखा गया है जो कि शौचालय से लैस होगा। इसके तहत अंतरिक्षयात्री छह दिन तक इन सूटों की मदद से आपात स्थिति में काम चला सकते है। मौजूदा स्पेससूटों में डायपर लगे होते हैं, जो कि 10 घंटे से ज्यादा नहीं चलते है। यह सूट्स यात्री को पृथ्वी की निचली कक्षा से ऊपर ले जाएगा। जहां ओरियन यान में शौचालय होगा।