फ्यूल बचाने के लिए नासा और बोइंग बना रहे खास प्लेन, देखने को मिलेंगे एक्स्ट्रा लॉन्ग विंग
Image Credit: sangri today
नासा और बोइंग एमिशन कम करने वाले सिंगल-आइजल विमान का निर्माण कर रहे हैं। इन विमानों को फ्यूल बचाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। विमानों की टेस्टिंग और फ्लाइंग के लिए सस्टेनेबल फ्लाइट डेमॉन्स्ट्रेटर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। ट्रांसोनिक ट्रस-ब्रेस्ड विंग कॉन्सेप्ट में विमान के एक्स्ट्रा लॉन्ग थिन विंग होंगे। बता दें, 7 सालों में, नासा इस प्रोजेक्ट के लिए 42.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।