नैनीताल के आसमान में दिखी रहस्यमय चमकीली वस्तु
Image Credit: Amar Ujala
नैनीताल के आसमान में बुधवार शाम उड़नतश्तरी जैसी एक चमकीली वस्तु दिखी। हालांकि, कुछ देर बाद वह चमकीली वस्तु आसमान से गायब हो गई। आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों जानकारी जुटाई की गूगल समेत अन्य किसी विज्ञान अध्ययन संस्थान ने कोई ऑब्जेक्ट आकाश में नहीं छोड़ा। यह वस्तु अक्टूबर 2013 में बेल्फास्ट; 19 अप्रैल 2015 और 4 अप्रैल 2016 को टेक्सास में दिखे यूएफओ जैसी थी।