मुकेश अंबानी ने पेश किया जियो ब्रेन और जियो AI क्लाउड
Image Credit: newsbyte
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज (29 अगस्त) अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन किया है। AGM में बोलते हुए RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म 'जियो ब्रेन' की घोषणा की है। इसके साथ ही अंबानी ने जियो AI क्लाउड को भी पेश किया है। उन्होंने कहा है कि रिलायंस गुजरात के जामनगर में गीगावाट-स्केल AI-रेडी डाटा सेंटर स्थापित करेगी, जो कंपनी की हरित ऊर्जा से संचालित होंगे।