साइबर अटैक से पिछले साल हैक हुईं 26,100 से ज्यादा वेबसाइट्स- रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
साइबर अटैक में हैक होने वाली भारतीय वेबसाइट्स की संख्या बीते 3 सालों से बढ़ती जा रही है। बीते 3 सालों में करीब 223 सरकारी वेबसाइट्स हैक हुईं। बीते साल 26,100 से ज्यादा वेबसाइट्स हैक हुईं। 2020 में केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकारों की कुल 59 वेबसाइट्स हैक हुईं। 2019 में हैक हुई सरकारी वेबसाइट की संख्या 54 थी जबकि 2018 में 110 साइट हैक हुईं।