इस लड़की ने दुनिया को दिखाई ब्लैक होल की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा
Image Credit: Facebook
बुधवार को दुनिया में पहली बार एक ब्लैक होल की तस्वीर देखी गई. इस अभियान में तमाम वैज्ञानिक शामिल थे लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा कैथरीन बूमैन की हो रही है. रिसर्चर बूमैन ने ब्लैक होल की इमेज तैयार करने में अहम रोल अदा किया है, उन्होंने एस्ट्रोनॉट से जुटाए गए डेटा का इस्तेमाल करते हुए एक उपयोगी तस्वीर ढालने का काम किया है. बता दें कि कैथरीन कोई एस्ट्रोनॉमर नहीं है बल्कि वह कंप्यूटर एल्गोरिदम की जानकार हैं.