ATC ने रोका बड़ा हादसा, हवा में टकराने वाले थे 3 विमान
Image Credit: Shortpedia
23 दिसंबर को 3 विदेशी हवाई जहाज दिल्ली के फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन में 30 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर एकदम करीब आ गए थे, तभी एटीसी की तत्परता और लगातार चेतावनी के देने के बाद तीनों विमान हवा में टकराने से बच गए. ये टकराव तीन फ्लाइट्स ताइवान की इवा एयर, अमेरिका की नैशनल एयरलाइंस और डच एयरलाइन के KLM के बीच होने वाला था.वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए AAIB ने जांच शुरू कर दी है.यह हादसा NCR 840 पायलट के निर्देश सही से न सुनने के कारण होने वाला था.