माइक्रोसॉफ्ट अलग-अलग बेचेगी टीम्स और ऑफिस प्रोडक्ट, जुर्माने का सता रहा डर
Image Credit: newsbyte
माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को बताया कि वह अपनी चैट और वीडियो ऐप टीम्स को ऑफिस प्रोडक्ट्स से अलग बेचेगी। यूरोपीय संघ (EU) में संभावित एंटीट्रस्ट मुकदमे से बचने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। करीब 6 महीने पहले उसने जुर्माने से बचने के लिए EU में अपने ऑफिस प्रोडक्ट और टीम्स को अलग-अलग किया था। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ एकाधिकार को लेकर सेल्सफोर्स के मालिकाना हक वाली वर्कस्पेस मैसेजिंग ऐप स्लैक ने शिकायत की थी।