माइक्रोसॉफ्ट के 4 करोड़ 40 लाख अकाउंट्स पर हैकिंग का खतरा, कम्पनी ने यूजर्स से पासवर्ड रिसेट करने को कहा
Image Credit: Shortpedia
माइक्रोसॉफ्ट की रिसर्च टीम ने इस साल के जनवरी से मार्च के बीच अकाउंट को स्कैन करने पर पाया कि उसके 4 करोड़ 40 लाख अकाउंट यूज़र्स, हैक हुए यूज़र नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सभी यूजर्स की सिक्युरिटी को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट इन्हें अपने अकाउंट्स का पासवर्ड रिसेट करने को कहा है। इस हैकिंग के लिए कम्पनी ने सामान्य और कमजोर पासवर्ड को जिम्मेदार बताया है।