नार्वे में मेटा को हर दिन भरना होगा 82 लाख रुपये का जुर्माना
Image Credit: Shortpedia
नार्वे की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने मेटा को हर दिन 81.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। कंपनी पर सुरक्षा उल्लंघन मामले में यह जुर्माना लागू होगा। मेटा ने उपयोगकर्ताओं से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लक्षित विज्ञापन की सहमति मांगी थी, जिसके लिए उसे डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी की अनुमति चाहिए। वहीं, डाटाटिल्सिनेट अपने फैसले को यूरोपीय डाटा प्रोटेक्शन बोर्ड के पास भेजकर इसे स्थायी बना सकता है।