मेटा ने जून 2022 में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 22.8 मिलियन कंटेंट के खिलाफ की कार्रवाई
Image Credit: Free Press Journal
मेटा ने जून 2022 के लिए अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की। जिसमें मेटा ने बताया कि उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 22.8 मिलियन कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की। बता दें फेसबुक पर अधिकांश सामग्री को 'स्पैम' (9.9 मिलियन) के रूप में टैग किया गया था। इसके बाद हिंसा से संबंधित सामग्री (3.9 मिलियन), वयस्क नग्नता (2.5 मिलियन), आत्महत्या और आत्म-चोट (601K) के रूप में टैग की गई थी।