Meta ने जारी किया नया एआई टूल, जानें इसकी खासियत
Image Credit: Economic Times
फेसबुक की पैरेंट मेटा ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल जारी किया जिसका नाम एसएएम है, जो फोटो और वीडियो के अंदर ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मदद करेगा। इस टूल को कंपनी ने सेगमेंट एसएएम नाम दिया है। कंपनी ने कहा कि एसएएम को जारी करने से प्रौद्योगिकी में और ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी। मेटा ने कहा कि एसएएम छवियों और वीडियो के भीतर वस्तुओं की पहचान कर सकता है।