इन ड्रॉप आउट्स ने दुनियाभर में बजाया जीत का डंका, बताया - कामयाबी को डिग्री नहीं हुनर चाहिए
Image Credit: shortpedia
कहा जाता है कि डिग्री पूरा करना सबसे ज्यादा जरूरी है लेकिन ऐसा नहीं है, इस बात को साबित किया है बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग ने, जिन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री तक पूरी नहीं की है और आज दुनियाभर में उनके नाम का डंका बज रहा है. साल 1975 में बिल गेट्स ने पढ़ाई छोड़ दी थी और माइक्रोसॉफ्ट की शुरूआत की थी. वहीं मार्क ने 2004 में पढ़ाई छोड़ दी और FB की शुरूआत की थी.