मैक डिवाइस की तरह काम करेगा मैजिक कीबोर्ड, ऐपल ने लिया खास पेटेंट
Image Credit: Newsbyte
टेक कंपनी ऐपल ने एक नए कंप्यूटर कॉन्सेप्ट का पेटेंट फाइल किया है, जो कंपनी के इनपुट डिवाइस पर आधारित है। ऐपल का मैजिक कीबोर्ड खुद एक कंप्यूटर की तरह काम करेगा और इसमें मैक का इंटीग्रेशन किया जाएगा। यह कीबोर्ड एक ट्रैकपैड के साथ आ सकता है, जिससे यूजर्स को अलग से माउस रखने की जरूरत नहीं होगी। इस कीबोर्ड को डिस्प्ले से कनेक्ट करते ही सिस्टम किसी मैक की तरह काम करने लगेगा।