मेक इन इंडिया के तहत निर्मित लग्जरी ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को करेगी रिप्लेस
Image Credit: businessinsider.my
मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्वदेश निर्मित 'ट्रेन 18' जल्द ही मौजूदा शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस कर सकती है. भारतीय रेलवे द्वारा लिया गया यह फैसला जून 2018 तक अमल में लाने की तैयारी चल रही है. लग्जरी सुविधाओं वाली इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे बताई जा रही है. जो कि मौजूदा शताब्दी एक्सप्रेस से अधिक है. चेन्नई स्थित इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री में बनी यह ट्रेन में वाई फाई और GPS सूचना से लैस होगी.