लिवर ट्रांसप्लांट की अब नहीं पड़ेगी ज़रूरत, हुई एक नई खोज
एडिनबर्ग के वैज्ञानिकों के मुताबिक किसी का लिवर बिगड़ने पर अब उसे लिवर ट्रांसप्लांट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उनके मुताबिक बिगड़े लिवर में ख़ुद को ठीक करने की प्राकृतिक क्षमताएं हैं। हालांकि कुछ मामलों में इन क्षमताओं को नुकसान पहुंचता है, जैसे कि कुछ गंभीर चोटें जिसमें अधिक मात्रा में दवाओं का लेना भी शामिल है। ये इलाज एक कैंसर की दवा है जोकि लीवर की क्षमता को पहले जैसा ही बना देती है। हालांकि अभी ये काम अपने शुरुआती चरण में ही है।