1976 में आज ही के दिन हुई थी दिग्गज आईटी कंपनी एप्पल की स्थापना
Image Credit: Shortpedia
एप्पल इंकॉर्पोरेशन 1976 में आज ही के दिन अस्तित्व में आई थी। तीन अमेरिकियों स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक और रोनाल्डो वेन ने कंपनी स्थापित की। कंपनी का पहला प्रोडक्ट एप्पल-1 कंप्यूटर था। कंप्यूटर जुलाई 1976 में बिक्री के लिए आया। 2001 में कंपनी ने आईपॉड लॉन्च किया। 2007 में आईफोन, 2010 में आईपैड, 2014 में एप्पल वॉच लॉन्च की। कंपनी के विभिन्न देशों में 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं।