पैनोसोनिक ने भारत में टफबुक FZ-55 की लॉन्च, 3 फीट गहरे पानी में भी काम करेगी
Image Credit: Shortpedia
पैनासोनिक ने भारत में टफबुक FZ-55 लॉन्च की। इससे 40 घंटे का बैकअप मिलेगा। इस लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया है। लैपटॉप में USB पावर सप्लाई के साथ ऑप्शन टचस्क्रीन सपोर्ट भी दिया है। खास बात है कि इसका डिजाइन किसी ब्रीफकेस जैसा है। बता दें भारत में लैपटॉप की कीमत टैक्स के साथ 1,49,000 रुपए से शुरू है।