डाटा लीक की खबरों को कू एप के को-फाउंडर ने किया खारिज, बोले यूजर्स का डाटा है सुरक्षित
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में कूएप पर अकाउंट सुरक्षित नहीं होने की खबर पर Koo ऐप के को-फाउंडर ने ट्वीट किया कि डाटा को लेकर जो दावा किया गया वह यूजर की परमिशन के बाद लिया गया है और इसे डाटा लीक नहीं कहा जा सकता। यदि आप यूजर्स के प्रोफाइल पर जाते हैं तो ये सारी डिटेल आपको वहां भी मिलेगी। इसके अलावा कहा है कि यदि हैकर को कोई शिकायत है तो वह हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं।