2019 में देश में 4,196 घंटे बंद रहा इंटरनेट, अकेले कश्मीर में 3,692 घंटे
Image Credit: Shortpedia
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में भारत में 4,196 घंटे इंटरनेट बंद रहा, अकेले कश्मीर में 3,692 घंटे इंटरनेट बंद रहा। इससे 9,300 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा घंटों तक इंटरनेट पर रोक लगाने के मामले में म्यांमार और चाड के बाद भारत तीसरे नंबर पर रहा। म्यांमार में 4,880 और चाड में 4,728 घंटे इंटरनेट पर रोक लगी। 2019 में दुनिया के 21 देशों में 18,225 घंटे इंटरनेट बंद रहा था।