जानें सरकार द्वारा Twitter से मांगी गई 474 अकाउंट की जानकारी मामले का पूरा ब्यौरा
Image Credit: shortpedia
भारत सरकार ने ट्विटर को 474 अकाउंट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस साल के पहले छह महीनों के दौरान कानून का उल्लंघन करने पर 504 अकाउंट को क्लोज करने या उनकी सामग्री हटाने का भी अनुरोध किया है| ट्विटर की हालिया पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार, इसने पांच फीसदी सूचना अनुरोध मामलों में भारत सरकार की मदद की और अकाउंट हटाने की अपील पर कुल छह फीसदी मामलों का संज्ञान लिया गया|