दिल्ली और मुंबई के साथ-साथ अब आंध्र प्रदेश में और बेहतर होंगी जियो की सेवाएं
Image Credit: Shortpedia
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने भारती एयरटेल लिमिटेड संग हुई एक स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग डील के तहत आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई सर्किल के 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार खरीदे। जियो 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में आंध्र प्रदेश में 3.75, दिल्ली में 1.25 और मुंबई में 2.50 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का उपयोग कर ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देगा। इन सर्किल्स में रिलायंस जियो के पास कुल 7.5 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा।