टिंडर के सीईओ बने जिम लानजोन, 27 सितंबर से संभालेंगे कमान
Image Credit: Dainik Jagran
याहू ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम की घोषणा की। जिम लानजोन को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। याहू के नए प्रमुख के तौर पर निवेश कंपनी अपोलो ने जिम लानजोन के नाम का प्रस्ताव दिया था। 1 सितंबर से वेरिजान से याहू के अपने अधिग्रहण को अपोलो ने बंद कर दिया। याहू के मौजूदा सीईओ गुरु गोवराप्पन अब कंपनी के सलाहकार की भूमिका में रहेंगे।