जापानी वैज्ञानिकों ने बनाया बच्चे की शक्ल का रोबोट, कर सकेगा दर्द महसूस
Image Credit: Twitter
जापान के वैज्ञानिकों ने दर्द महसूस कर सकने वाला एक एंड्रॉइड बेस्ड रोबोट बनाया। फिलहाल वैज्ञानिक इस रोबोट में सहानुभूति और नैतिकता भी लाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं वैज्ञानिकों ने बताया, 'इंसानों से जैसे रोबोट होना नई बात नहीं है, लेकिन इनमें फीलिंग लाना बड़ी कामयाबी है। ओसाका यूनिवर्सिटी की टीम ने ऐसे रोबोट का एक वीडियो भी जारी किया। इस रोबोट का नाम 'एफेट्टो' रखा गया है।