जापानी वैज्ञानिक ने बनाई विशेष टीवी स्क्रीन, घर बैठे ले सकेंगे विदेशी डिश का स्वाद
Image Credit: Kathmandu post
मीजी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक और प्रोफेसर होमी मियाशिता ने एक खास टीवी बनाया। उन्होंने एक अनोखी प्रोटोटाइप लिकेबल यानी जीभ से चाटने योग्य टीवी स्क्रीन बनाई है। यह स्क्रीन खाने के स्वाद की नकल करती है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य यह है कि लोगों को घर बैठे दुनिया के रेस्तरां के खाने का अनुभव हो। इसमें 10 स्वाद वाले डिब्बों में भरा लिक्विड विशेष भोजन का स्वाद बनाता है।