दूसरे चरण में इंजन हुआ फेल, जापान को स्पेस में ही नष्ट करना पड़ा अपना रॉकेट
Image Credit: India Today
जापानी एयरोस्पेस एजेंसी JAXA ने अंतरिक्ष में लॉन्च किए गए एक नए मीडियम-लिफ्ट रॉकेट को नष्ट किया। इंजन के प्रज्वलित होने में विफल रहने के बाद रॉकेट को नष्ट किया गया। रॉकेट पिछले महीने तनेगाशिमा स्पेसपोर्ट से लॉन्च हुआ था। रॉकेट इससे पहले पिछले महीने लॉन्च होना था, जिसे तब निरस्त कर दिया गया था। इस दौरान रॉकेट निर्माता कंपनी मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखी गई।