जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक ही फ्रेम में ली 45,000 से अधिक आकाशगंगाओं की तस्वीर
Image Credit: News18
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक ही फ्रेम में 45,000 से अधिक आकाशगंगाओं की तस्वीर खीची है। इनमें ऐसी गैलेक्सी भी हैं जो तब मौजूद थीं जब ब्रह्मांड 60 करोड़ साल से कम पुराना था। वहीं दूसरी तरफ, नासा ने पृथ्वी की तरफ बढ़ रहे एक बड़े 1994 XD नामक एस्ट्रॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है, जो आने वाले कुछ दिनों में पृथ्वी के काफी करीब पहुंच सकता है।