जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने अब आकाशगंगा विलय की तस्वीर खींची
Image Credit: twitter
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने आकाशगंगा विलय की तस्वीर खींची है। आकाशगंगा विलय डेल्फिनस के तारामंडल में करीब 500 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। ये आकाशगंगाएं सूर्य की तुलना में लगभग 100 बिलियन गुना अधिक चमकदार हैं। बता दें, आकाशगंगाएं कई रंगों में दिखाई देती हैं। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा आस-पास की चमकदार इन्फ्रारेड आकाशगंगाओं के विकास की जांच के लिए इस तस्वीर को कैप्चर किया गया था।