थूथुकुड़ी में ISRO का नया स्पेसपोर्ट इसलिए है बेहद खास
Image Credit: Shortpedia
कैलाशवादिवू सीवन ने घोषणा की थी कि ISRO का नया स्पेसपोर्ट तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में बनेगा। मोतियों के शहर के नाम से फेमस थूथुकुड़ी इसलिए खास है क्योंकि पृथ्वी की घूर्णन दिशा पश्चिम से पूर्व है। इसीलिए स्पेसपोर्ट पूर्व दिशा में बनते हैं और थूथुकुड़ी भी पूर्वी तट पर स्थित है। यहां से रॉकेट लॉन्च होने पर अधिक गति और कम ऊर्जा के चलते काफी ईंधन बचेगा। वहीं इसका समुद्री किनारे पर होना सुरक्षात्मक है।