ISRO ने सफलतापूर्वक एक साथ लॉन्च किए 36 सैटेलाइट, चंद्रयान-3 को लेकर भी सामने आई जानकारी
Image Credit: Newsbyte
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने सबसे भारी रॉकेट का इस्तेमाल करते हुए रविवार रात को 36 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिए हैं। देश के एकमात्र स्पेसपोर्ट श्रीहरिकोटा से इन सैटेलाइट्स को रविवार रात 12:07 बजे लॉन्च किया गया था और 1:42 बजे ISRO ने इस मिशन के सफल होने का ऐलान करते हुए कहा कि सभी 36 सैटेलाइट अपने-अपने ऑर्बिट में पहुंच गए हैं। ये 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स लंदन स्थित वनवेब कंपनी ने विकसित किए थे।