इसरो की चुप्पी,और जीसेट सेटेलाइट फेल
Image Credit: Twitter/isro
इसरो द्वारा 270 करोड़ की लागत से बनाई गई GSAT-6A सेटेलाइट अंतरिक्ष में फेल हो गई है.ऐसा अनुमान इसलिए लगाया गया है क्योंकि पिछले 48 घंटे में इसरो की तरफ से सेटेलाइट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एक अधिकारी के मुताबिक इस सेटेलाइट ने अंतरिक्ष में पहली कक्षा और दूसरी कक्षा आसानी से पार कर ली थी लेकिन तभी इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी. इस सेटेलाइट का श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 29 मार्च को सफल प्रक्षेपण किया गया था