ISRO ने जारी की चंद्रयान 2 द्वारा के IIRS द्वारा खींची गई चांद की तस्वीरें
Image Credit: Twitter
गुरूवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) ने चंद्रयान 2 के इमेजिंग इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर (IIRS) द्वारा ली गई तस्वीरों को जारी किया है| इसरो ने बताया कि IIRS को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह चंद्रमा की सतह से परिवर्तित होने वाले सूर्य के प्रकाश को मांप सकें और इससे सूर्य की परिवर्तित होने वाली किरणों के साथ-साथ चाँद पर मौजूद खनिजों का भी पता लगाया जा सकेगा|