इसरो का 2021 का पहला मिशन, ब्राजील के सैटेलाइट समेत तीन भारतीय पेलोड होंगे लॉन्च
Image Credit: Shortpedia
इसरो साल के पहले मिशन के तहत 28 फरवरी को ब्राजील के सैटेलाइट अमेजोनिया-1 समेत तीन भारतीय पेलोड लॉन्च करेगा। 'आनंद' का निर्माण भारत के अंतरिक्ष स्टार्टअप पिक्सल ने किया और 'सतीश धवन सैटेलाइट' चेन्नई के स्पेस किड्ज इंडिया ने बनाया। जबकि 'यूनिटीसैट' तीन उपग्रहों का मेल है। सैटेलाइट चेन्नई से 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्पेस पोर्ट से सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर पीएसएलवी सी-51 के जरिये लॉन्च होंगे।