ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C56 मिशन, एक साथ अंतरिक्ष में भेजे गए 7 सैटेलाइट्स
Image Credit: newsbyte
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज सुबह 06:30 बजे PSLV-C56 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से लॉन्च किया गया है। यह ISRO का 431वां विदेशी सैटेलाइट लॉन्च और सिंगापुर सरकार के लिए चौथा समर्पित PSLV मिशन था। इस रॉकेट को 7 विदेशी सैटेलाइट्स के साथ अंतरिक्ष में भेजा गया है, जिसमें सबसे प्रमुख DS-SAR सैटेलाइट है।