फेस टाइम कॉल से वीडियो मैसेज भेज सकेंगे आइफोन यूजर्स
Image Credit: digital trends
टेक कंपनी एपल ने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में iOS 17 के फीचर्स अनवील किए हैं। इन फीचर्स के अपडेट होने के बाद एपल डिवाइस यूजर्स अब फेस टाइम ऐप की मदद से रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। इसके अलावा एपल वॉच से मेंटल हेल्थ चेक करने में भी मदद मिलेगी। सोमवार देर रात से शुरू हुआ इवेंट 9 जून तक चलेगा। इसकी शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की।